Commenting आपके blog के लिए क्यों जरूरी है ? - Business Plus
SUBTOTAL :
Commenting आपके blog के लिए क्यों जरूरी है ?
Commenting आपके blog के लिए क्यों जरूरी है ?

Commenting आपके blog के लिए क्यों जरूरी है ?

Commenting आपके blog के लिए क्यों जरूरी है ?
Short Description:
This blog about help in hindi..Online paisa kaise kamaye, blogging ki puri jankari,blog tips and tricks,Make Money,SEO Tips, website kaise banaye,

Product Description

Commenting आपके blog के लिए क्यों जरूरी है ?

http://adf.ly/1P2Zu7
नमस्कार,
कुछ दिन पहले हमारे एक blogger friend ने एक question पूछा:
“मुझे अभी पता चला कि आप ज्यादातर blogs पर एक active commenter हैं। आपके comments एक week में आसानी से 100 comment होते ही हैं। क्या आप मुझे कृपया बताएँगे कि commenting में क्या profit है, जैसे कि traffic या relationship या SEO या कुछ और ? या फिर आप सिर्फ अपने Interest के लिए comment करते हैं ?”
Abhishek ने अपने question में commenting से होने वाले benefits के कुछ important points को mention करके, अपने ही question का, खुद answer दिया है। उसके question के detail में answer के लिए, सिर्फ उसे ही reply करने की जगह, इसके बारे में एक detailed post लिखना better होगा, क्योंकि सभी bloggers या social media activists के लिए commenting की importance जानना जरूरी है।

Blogs pe comment karne se apko kya fayda milega?

Backlinks

यह दुसरे blogs पर consistently comment करने का सबसे important reason है। यदि आप अपने आप को ये complaint करते पाते हैं कि आपकी site search engines से sufficient traffic नहीं हासिल कर पा रही, तो इसका कारण ये हो सकता है कि आपकी site अलग-अलग search engines से authority नहीं gain कर रही। जब आप blogs पर comment करते हैं, तो ये backlinks बनाने में help करते हैं, जो कि in return आपके blog के लिए traffic build करते हैं। बहुत से करते हैं, पर यदि नहीं तो फिर ज्यादातर links इनमे nofollow links होते हैं और इसी कारन इनकी कम value होती है, पर ये process फिर भी useful है। नए blogs के लिए commenting, blog की faster Indexing में मदद करती है।

Traffic

जैसा कि ऊपर mention किया गया है कि ये Backlinks से relate करते हैं, commenting करने का एक major positive result बढ़ी हुई traffic (Increased Traffic) होता है। Commenting आपके blog पर traffic लाने में मदद करती है, पर यह बहुत ही important है कि आप सिर्फ value वाले comments ही add करें। Generic comments जैसे कि “Thanks….nice..post!” ultimately आपके blog या brand के लिए कुछ नहीं करेंगे। हमेशा ही, value ही रास्ता है।
Furthur इसके benefits हैं, यदि आप WordPress के threaded comments का advantage लें। For Example: Post में पूछे गए question का reply करें, चाहे वह आपका अपना blog हो या किसी और का। किसी भी चीज़ में यदि value हो तो, वो सभी के द्वारा appreciate की जाती है।
Commenting का Maximum benefit लेने के लिए, इन simple rules को follow करें:
  1. Comment करने वाला पहला person बने।
  2. Detailed Comment लिखें, कम से कम 4 lines में।
  3. यह पक्का करें कि आपने अपने email account के साथ image जोड़ी हो। इस element के साथ assistance के लिए, Gravatar.com use कीजिये।
अपने keyword को as a name use करने के साथ comment करने के SEO की terms में great advantage हैं, बहुत से bloggers इसे spam के रूप में देखते हैं और ऐसे comments accept नहीं करते। पर यदि आप self promotion के बिना comment करते हैं, और post के लिए ज्यादा value add करते हैं, तो आपके comments gratefully accepted होंगे।

Search Engine Optimization

हमने bloggers के लिए SEO का महत्व बहुत बार पढ़ा है, और further इस तरीके में proper commenting, SEO में बहुत help कर सकती है। Quality Commenting offsite SEO issue करती है और ये आपके blog के लिए backlinks प्राप्त करने का बढ़िया way है।
  1. अपने Keyword को as a name use करके comment करें।
  2. Dofollow policies वाले blogs पर comment करें।
  3. Top Commentator widget को use करके comment करें।
एक बार फिर, हमें ज्यादा stress नहीं दे सकते, कि हमें ऐसे comment करने चाहिए जिससे orginal lost में meaning और value add हो।

दुसरे Bloggers के साथ Relationship

किसी blogger के साथ personally connect होने का best तरीका commenting है। वैसे इस तरह के connections को बनने में समय लगता है, एक बार आप regularly comment करेंगे, आप site के administrator द्वारा notice किये जायेंगे और दूसरे co-bloggers के द्वारा भी। इन connections की development, long term में बहुत helpful prove हो सकती है।
यदि आप आश्चर्यचकित हैं कि बढ़िया content के बावजूद भी आपको sufficient traffic नहीं मिल रहा, तो commenting करे, real time में आपको इसके benefits दिखेंगे।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया share अवश्य करें। आप हमें Subscribe कीजिये और हमारे साथ FacebookGoogle+ और Twitter पर जुड़िये।

0 Reviews:

Post Your Review