Niche Blogging क्या है - Business Plus
SUBTOTAL :
Niche Blogging क्या है
Niche Blogging क्या है

Niche Blogging क्या है

Niche Blogging क्या है
Short Description:
Niche Blogging क्या है, Niche Vs Multi-Niche Blogging, love4me, blogging,

Product Description

Niche Blogging क्या है: Niche Vs Multi-Niche Blogging

Hello everyone, आज हम niche blogging के बारे में जानेंगे. हम यह जानने के साथ-साथ कि niche blogging क्या है, इसके साथ जुड़े कुछ और तथ्यों के बारे में भी जानेंगे. तो चलिए जानते हैं.
http://love4me-love2me.blogspot.in/

Niche blogging को जानने से पहले जानते हैं कि niche शब्द का क्या मतलब होता है. तो चलिए इसके लिए हम एक Google Search कर लेते हैं. मैंने Google पर सर्च किया “Niche Meaning” तो इसने multiple results दिखाएँ but जो suitable मतलब जिसको हमने blogging में समझना है वो है:
“A specialized but profitable segment of the market”
तो इसका अर्थ हिंदी में हुआ कि, मार्किट का एक विशेष किन्तु लाभदायक हिस्सा.
दुसरे शब्दों में, blogging के विषय को ध्यान में रखते हुए बताया जाये तो niche blogging की निमन्लिखित definition बनती है.
किसी particular अथवा स्थिर विषय पर blogging करना, niche blogging कहलाता है.
Example के लिए, यदि आपका blog है और आप उस blog पर केवल food products के बारे में blog posts लिखते हैं और publish करते हैं तो आप एक तरह से food blogging कर रहें हैं या कह लीजिये कि niche blogging कर रहें हैं जिसका niche food है. आशा है कि इस definition से आपको niche blogging का अर्थ अच्छी तरह से समझ लग गया होगा.
अब इसके उलटा होता है, multi-niche blogging, जिसका आजकल ज्यादा trend चल रहा है. जिसका जो दिल करता है, वो अपने blog पर डाल देता है. पर multi-niche और niche blogging दोनों में बहुत ज्यादा फरक हैं. दोनों के अलग-अलग फायदें और कमियां भी हैं. तो चलिए अब थोडा सा उन चीज़ों के बारे में भी जान लेते हैं.

Niche blogging के फायदे और कमिया:

Niche blogging अपने आप में एक benefit है. यदि आपको किसी particular topic के बारे में ही interested है तो आपके लिए उस topic के बारे में बहुत सारे blog posts लिखना बहुत ही आसन होगा. यदि हम बात करें अपने blog से पैसे कमाने की, तो उसके लिए niche blogging बहुत ही ज्यादा लाभदायक है. अब वो कैसे?
Niche blog का ट्रैफिक targeted होता है. यानि कि वो ट्रैफिक केवल उसी चीज़ को ढूँढ़ते ढूँढ़ते आपके blog पर आया है जिसमे वे interested हैं. आप इस लिए उसकी relevancy के हिसाब से affiliate ads डाल सकते हैं. Niche blog पर conversion rates किसी भी दूसरी websites के मुकाबले ज्यादा होता है. एक और बहुत बड़ा फायदा है कि niche sites को search engine किसी भी दूसरी sites से पहले prefer करता है.
अगर हम कमी को देखे, तो एक सबसे बड़ी कमी ये है कि हम इस पर कोई और topic publish करें तो वो एक negative impact हो सकता है. इस प्रकार हम बस अपने किसी एक fixed topic के साथ बंधे होते है.

Multi-niche blogging के फायदे और कमिया:

Multi-niche blogging का सबसे पहला बड़ा फायदा ये है कि आप चाहें तो किसी भी keyword के लिए सर्च engine ट्रैफिक को target कर सकते हैं. आप पर किसी भी तरह कि बंदिश नहीं होती कि आपने केवल किसी particular topic पर ही blogging करनी हैं. Multi-niche sites simple advertsing के लिए भी बढ़िया रहती है जो केवल impressions पर based होती हैं.
अगर हम कमियां की बात करें, तो सबसे पहली कमी है कि ये sites affiliate ads के लिए बढ़िया नहीं होती. आप इन sites से niche sites के जितना नहीं कमा सकते चाहे आपकी multi-niche साईट का ट्रैफिक उससे ज्यादा ही क्यों नहीं. Multi-niche sites को search engine में रैंक करने के लिए niche sites से बहुत तगड़ा competition करना पड़ता है.

दोनों में से कौन सी ज्यादा बेहतर है? Niche या multi-niche blogging?

आप niche चाहे multi-niche blogging, दोनों में से कोई भी चुन सकते हैं बस difference इतना है कि niche blogging multi-niche blogging से ज्यादा profitable है. वो आपको ऊपर बताये गए फायदों और कमियों से भी clear हो जायेगा कि niche blogging, multi-niche blogging से कैसे better है.
अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.

1 Review:

  1. apki site ma kuch nahi ha ma oner ho www.webhacker.in ka

    ReplyDelete