अपने Business या StartUp Blog से पैसे कैसे कमायें ?
क्या आपकी एक web-design company है या आपका एक business blog है? क्या आप अपने business या sales को affect किये बिना इससे पैसे कमाना चाहते हैं?
यदि आप इसके लिए AdSense use करते हैं या करने जा रहें हैं, तो मैं आपको इसके लिए recommend नहीं करता। एक business website पर AdSense की एक major problem ये है कि यह आपके competitors की ads को show कर सकता है, और इससे आपका valuable customer आपसे एक तरह छिन सकता है।
सही तरीका है:
आप किस प्रकार की ads show करें कि आप उससे पैसे भी कमा सकें और इससे आपका business भी affect न हो। मैं ऐसी tips आपके साथ share करने वाला हूँ जो कि बहुत से popular business blogs द्वारा use की जाती है और कुछ ऐसी tips भी जो कि हर्ष अपने consultancy clients के साथ भी share करते हैं।
अपने business blog से पैसे कैसे कमायें और कोई lead lose भी न करें ?
तो AdSense इस equation को follow करता है और दूसरे contextual ad networks भी, जैसे कि Chitika या Infolinks।Contextual ad = वह advertisement जो कि आपके page के content के base पर होती है।
जो ideas मैं यहाँ पर share करने जा रहा हूँ, यह आपको relations build up करने, आपकी industry में authority के साथ connect होने में help करती है जिसके परिणाम स्वरुप आप पैसे कमा सकते हैं।
White label या Private label reseller:
मान लीजिये, आपकी एक web-hosting company है, आपका customer जो आपसे hosting खरीदना चाहता है, उसको design करने के लिए, website बनाने के लिए, social media के लिए, digital marketing के लिए, अपनी website को promote करने के लिए, या SEO से related services की ज़रुरत होगी। In short, वो सभी चीज़े, जो कि उन्हें उनकी website build करने और grow करने में मदद करेंगी। आप अपनी industry के दूसरे बढ़िया guys के partner बन सकते हैं जो कि ऐसी services offer करते हैं और उनके white label reseller बन सकते हैं। इस तरीके से बताई गयी company को भी ज्यादा clients मिलेंगे, और आप भी ज्यादा services आपके brand name के under sell कर पाएंगे, और पैसे कमा पाएंगे।Fact: सभी बड़ी multi-national कम्पनीज इस technique को use करती हैं, ताकि वे एक global company बन सकें। क्या आपको पता नहीं कि world-class companies जैसे कि IBM/Accenture/Convergys उनके projects को दूसरी firms को sub-lease पर देती है।
इसके साथ शुरू करने के लिए, आपको companies के marketing और business development guys से बात करनी होगी कि आप उनके white label reseller बनना चाहते हैं। यदि आपका industry में well-established name है, मैं आपको CEO या founder से directly contact करने की सलाह देता हूँ।
Tip: कुछ companies के पास उनका private label program नहीं होता, पर यदि आप explain करेंगे कि ये आप दोनों की किस प्रकार से help कर सकता है, हमेशा एक first time हो सकता है। आप हमेश एक private page या pdf document भी बना सकते हैं, जोकि आपकी offering को explain करेगा और इससे इन companies को pitch करने के लिए use कीजिये।
Customers को इन add-on services के बारे में सुचेत कैसे करें?
आपके clients के लिए यह एक add-on service होनी चाहिए। यह आपकी responsibility होगी कि आप सही companies के साथ काम करें, क्योंकि एक end user के लिए यह आपका business है जोकि इन services को as add-on service offer कर रहा है।
शुरू करने के लिए, आप ऐसा page अपनी website पर setup कर सकते हैं, और सभी leads आपके पास contact form के via आपके email address तक पहुंचाई जा सकती है। Alternatively, जैसा कि सभी leads आपके platform पर generate होंगी, इसे अपने banner के under रखना safe होगा। आप एक ऐसा email address बना सकते है जैसे कि, service@domain.com, work@domain.com और collaborated company के साथ login details share करें। first timer के लिए perfect workflow build करने में कुछ महीनो का समय लगेगा, पर एक बार company के साथ भरोसा बन जाये, आपके पास process को speed up और automate करने का बढ़िया arrangement होगा। ज्यादातर progressive companies आपका offer deny नहीं करेंगी, क्योंकि उन्हें qualified leads मिलती है, और यह आप दोनों के लिए win-win situation होती है। याद रखें, यहाँ आपका goal, same time पर साथ में grow करने का होता हो।
कई बार, traditional companies ऐसी deals नहीं करना चाहती जबतक वह यह न sure कर लें कि आपका blog enough sales deliver कर सकता है। ये वह है, जब आपकी social और negotiation skills काम में आती है। हर्ष ने भी ये past में किया है और अभी भी वह ये कर रहें हैं। उनके लिए यह बहुत बढ़िया काम कर रहा है।
- Tip #1: ऐसी company को ढूँढने का best way आपके आस-पास है। जाने कि कौन सी companies ने आपको past में quality services offer की हैं, और कया वह आपकी business offerings में fit हैं। ज्यादातर time वो एक freelancer होते हैं, एक छोटा start-up जिसके साथ आपने past में काम किया होता है।
- Tip #2: Web-design या social-media companies एक reseller hosting business शुरू कर सकती हैं, और उनके customer को domain या hosting बेच सकती है। इस तरके से आपका customer आपके brand ecosystem में रहेगा, और इस तरीके से आप आपने वाले महीनो में उनके 360* solution बन सकते हैं।
Affiliate Marketing:
कुछ business types में white label reseller fit नहीं बैठ पाता। For example, हर्ष के एक friend एक life-coach और एक fashion blogger हैं। ऊपर का scenario उनके existing business model के साथ शायद fit नहीं बैठ पायेगा। अगर यही आपकी situation भी है, तो आप अपने blog को Affilate Marketing के जरिये monetize कर सकते हैं। ये ज्यादा और कम ऊपर वाले method की तरह है, पर इसमें ads परे आपका complete control होता है, और यह automated होता है। Services offer करने की जगह, आप अपने user को direct दूसरे brand के साथ जोड़ सकते हैं, और आप अपनी कमाई का successful conversion कर सकते हैं। (Referral earning)For example:
यदि आपक एक webdesign company हैं, जोकि web design services offer करती है, तो आप Webhosting affiliate program join कर सकते हैं और हर एक conversion पर $50-$200 के करीब कमा सकते हैं। एक important बात जो आपको आपके mind में रखनी होगी कि आपके द्वारा recommend की जाने वाली company कोई ऐसी service न offer करती हो जो आप भी offer करते हों या फिर later stage में upselling करती हो।
Business blog के लिए आप resources page create कर सकते हैं और कुछ best affiliate products offer करें जोकि आपके customers के relevant हों। सही प्रकार का product चुनने के लिए best way है: कौन सी ऐसी service है जो कि आपके customer/client को आपकी service के बाद चाहिए होगी?
एक Advertisement Page बनायें:
कोई भी blogger Advertisement page की importance को नकार नहीं सकता। Marketing industry में इसे Media-kit कहा जाता है। एक Advertisement page होना आपके लिए उन advertisers के दरवाज़े खोलता है जोकि अपने product को advertise करने में value find करते हैं। एक direct advertisement आपकी overall income में कमाल कर सकती है।क्या आपको पता है कि ShoutMeloud हर साल एक single direct advertisement से $20K earn करता है। यह शायद Advertisement page के बिना possible न हो पाता। यह किसी advertiser को आपके blog पर advertise करने के potential को बताता है, और दूसरी जरूरी details के बारे में भी जो उनके लिए फैंसला लेने के लिए जरूरी होती है। यदि आपके पास आपके blog के लिए Advertise page नहीं है तो मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप एक अभी बना लें।
और बहुत से ideas है जो आप अपने business या company blog को monetize करने के लिए use कर सकते हैं। बस एक बात जो आपको आपके mind में रखनी होगी कि:
आपके ब्लॉग पर प्रदर्शित विज्ञापन पर पूरा नियंत्रण पाए!यानि कि इस बात का ध्यान रखें कि आपके blog पर display होने वाली सभी ads पर आपका पूरा control हो।
मैं आपको Affiliate Marketing पर focus करना recommend करता हूँ, क्योंकि ये किसी एक quality blog से huge money कमाने का quickest way है, और advertisement page भी add करें। White-label reseller उनके लिए बढ़िया काम करेगा, अगर आप जानते हो कि कौन सी companies आपके लिए बढ़िया reseller का काम कर सकती है।
Fellow bloggers के लिए उनका blog monetize करने के बारे में आपके और कौन से ideas है? आप use कैसा कर रहें हैं ? चलिए हमें comment section में बताएं।
0 Reviews:
Post Your Review