HOW TO ADD SOCIAL SHARE BUTTON IN EACH BLOGGER POSTS - HINDI
FRIENDS,
Blog or website बनाना जितना आसान कार्य है उतना हीं मुशकिल उसे next level तकपहुंचाना होता है. blogging में दो काम सबसे ज्यादा important होता है. पहला - एक अच्छाव उपयोगी content लिखना और दूसरा ब्लाग का seo करना. और seo का एक अहम हिस्साअपने ब्लाग को social media पर शेयर करना या करवाना भी एक ब्लागर के जिम्मेदारी केअंतर्गत आता है. आप यह बात तो शायद जानते हीं होंगे कि organic traffic के अलावाrefferal traffic का भी किसी भी ब्लाग की सफलता में बहुत बडा योगदान होता है और यहrefferal traffic हमें अपने ब्लाग के लिए सबसे ज्यादा social media sites जैसे facebook, twitter,google+, linkedin, pinterest etc से हीं प्राप्त होता है.
एक आकलन के मुताबिक किसी भी ब्लाग या साईट का social refferal traffic 25 - 30प्रतिशत तक का होता है. अतः हम जब blog traffic की बात करते हैं तो इसमें social networking sites की बात अवश्य हीं सामने आती है. एक वेब साइट की सफलता इस बात सेआंकी जाती है कि आपके द्वारा मेहनत से लिखी हुई content को कितने लोग पढते है.
और आपकी साईट पर readers की संख्या बढाने का एक सरल किन्तु बहुत हीं प्रभावशाली तरीका ब्लाग में social sharing button का उपयोग करना है. गूगल ने भी यह स्पष्ट कर दियाहै कि website ranking में social media sharing भी एक important factor है. Blog परसोशल मिडिया शेयरिंग बटन लगाने से हमें नए - नए readers मिलते हैं. मान लो कि एक blog reader जो आपकी साईट visit करता है और आपका पोस्ट उसे बहुत हीं useful लगा तो वहयदि अपने किसी भी social account मसलन facebook or twitter पर share करेगा तो उसparticular व्यक्ति के network में जितने भी व्यक्ति होंगे वे सभी भी आपके blog को विजिटकर सकते हैं. यानि आपके ब्लाग को एक great exposure मिलेगा. और इस तरह के trafficको प्राप्त करने के लिए आपको अलग से कोई प्रयास नहीं करना है . आपको केवल यह सोशलशेयर बटन लगाना है और बाकी का काम स्वयं आपके ब्लाग - विजिटर हीं करेंगे. अतः आपसमझ सकते हैं कि बिना social sharing button के blog traffic increase करने की बातेंएक तरह से बेकार है. अतः इस पोस्ट में हम social sharing button को blogger के हरेकपोस्ट मे कैसे add करते हैं, के बारे में बात करेंगे.
मैं केवल post footer में हीं social share button add करने के विषय में बता रहा हूं. वैसेतो social share button को blog or website में add करने के लिए कई जगह होते हैं जैसेside bar , footer, post header किन्तु social share button सबसे ज्यादा post footer (article के अन्त में ) में हीं लगाना उचित रहता है. अब आप सवाल करेंगे कि ऐसा क्यों ? तो मैंभी आपसे एक सवाल करुंगा कि क्या आप बिना article पढे हीं किसी भी content को social site पर शेयर करते हैं ? नहीं न. दरअसल कोई भी पाठक पहले कंटेंट पढता है फिर उसे जबवह पोस्ट अच्छा और useful लगता है तभी वह उसे social site पर शेयर करता है. यानि किजब आपका blog reader पोस्ट को पढते - पढते नीचे की तरफ जाएगा तो उसे उस पोस्टविशेष को शेयर करने के लिए फिर से ब्लाग को scroll करके उपर जाना पडेगा (post header में सोशल शेयर बटन लगाने की स्थिति में). अतः हम क्यों न नीचे हीं यानि कि post footer में हीं उसे ब्लाग पोस्ट शेयर करने का अवसर उपलब्ध करवा दें.
हालाकि blogger के default template में already पोस्ट फूटर में social sharing buttonलगा रहता है किन्तु वह बहुत हीं छोटा होता है और दिखने में भी अच्छा नहीं लगता है.
अतः modern style की और देखने में आकर्षक लगे ताकि ब्लाग की डिजायनिंग में भी चारचांद लग सके .. अतः इसके लिए हमें सबसे पहले blogger default template से उसतथाकथित old model की share button को remove करना होगा. ताकि हम नए वआकर्षक तरीके का social share button लगा सकें.
तो आइए सबसे पहले हम default share button को कैसे remove करते हैं के विषय मेंजानें-
- सबसे पहले ब्लागर के dash board पर जाकर Layout को क्लिक करिए .
- उसके बाद post body के edit पर क्लिक करिए.
- social share के tick mark को हटा दिजिए और save कर दिजिए.
उपरोक्त दिशा निर्देशों का सही तरीका से पालन किए होंगे तो आपके ब्लाग से default share button हट चुका होगा. इस बात का तस्दीक कर लें. फिर आगे बढे.
अब हम एक modern style का social share button अपने ब्लाग में add करना सीखेंगे -
इसके लिए हम third party tool - addthis.com का सहारा लेंगे. यह एक अत्यंत हीं famous web tool है जिसे आप बहुत सारे पोपुलर ब्लाग या वेब साइट पर लगा हुआ देख सकते हैं.
addthis के साइट पर पहूंच कर सबसे पहले register करेंगे. register करने के लिए तीनआप्शन होते है.
1. continue with google
2. continue with facebook
3. continue with email
आप उपरोक्त में से किसी एक की सहायता से साइट को register करके login करें.
अब select a tool पर क्लिक करें
select a tool type में inline > continue पर क्लिक करें
अब share counter चाहिए तो total पर क्लिक करें नहीं चाहिए तो none पर क्लिक करें.
social network option में दो radio button होता है. पहला Automatic (Recommended)
और दूसरा Select your own - इस ओपशन में अपने मन के मुताबिक जिस social media channel को add करना चाहते है , कर सकते है. मान लिजिए आपको faceboo, twitter, google+ and pinterest मात्र चार हीं social channel add करना चाहते हैं तो तो आप इन्हींचार सोशल मिडिया चैनल को हीं सेलेक्ट करें. इसमें सैकडों social channels हैं किन्तु जोसबसे ज्यादा पोपुलर चैनल है उसे हीं add करें. add this आपको पूरी आजादी देता है social channel सेलेक्ट करने के लिए.
Number of services के अन्तर्गत यदि आपको चार हीं सोशल चैनल चाहिए तो 4 इनपुट करदें.
DESIGN option में style -modern responsive
Button size में Large (32x32), Rounded corner में अपने मन के मुताबिक corner right side के preview को देखकर तय कर सकते हैं.
Colour option में
icon colour - white हीं रहने दें.
icon back ground colour में default हीं रहने दें.
Hide Network Names - इसमे Network names such as facebook, google+ यदिनाम नहीं चाहते हैं तो yes पर tick mark लगा दें. मेरा recommendation - yes को यूं हींखाली रहने दें, उसको tick mark नहीं करे.
अब back button से back होकर advance option पर पहूंचे.
और hide on home page में tick mark लगा दें.
hide on thise devices में neither कोक्लिक करें
Extra Appearance Settings
Share Count Minimum? में 10 सेलेक्ट करें.
Responsive width में 700 इनपुट करें
follow up message - hide email sharing confirmation को tick mark नहीं करें.
अब back button से back होकर save and continue को क्लिक करें.
अब आपके सामने दो तरह के code होगा जिसमे से पहले code को template में add करनाहोगा . इसको कैसे add किया जाएगा - इसको जानने के लिए आगे बढिए
सबसे पहले blogger के dash board पर पहूंचिए और template / theme > edit html कोक्लिक करिए. फिर code में कहीं भी क्लिक करके ctrl + f दबाइए. अब search box में
</body> Type करके enter press करें और जब template में </body> दिखाई दे दे तबठीक इसके उपर पहले code को copy करके paste कर दिजिए.
अब दूसरे code को <div class='post-footer'> के
ठीक उपर paste कर दें.
सबसे अन्त में save theme / template को क्लिक कर दे.
अब अपने ब्लाग को चेक करके देख लें . आपके ब्लाग में आपके मनवांछित social media buttons blogger post के ठीक नीचे add हो चुका है.
NOTE - Bkogger Template के coding में किसी भी तरह का बदलाव करने के पहले अपने template का backup जरुर कर लें, ताकि किसी भी तरह की mistakes होने की स्थिति में आप अपना पहले वाला template फिर से प्राप्त कर सकें.
NOTE - Bkogger Template के coding में किसी भी तरह का बदलाव करने के पहले अपने template का backup जरुर कर लें, ताकि किसी भी तरह की mistakes होने की स्थिति में आप अपना पहले वाला template फिर से प्राप्त कर सकें.
0 Reviews:
Post Your Review