कंप्यूटर क्या है – What is Computer? - Business Plus
SUBTOTAL :
कंप्यूटर क्या है – What is Computer?
कंप्यूटर क्या है – What is Computer?

कंप्यूटर क्या है – What is Computer?

कंप्यूटर क्या है – What is Computer?
Short Description:

Product Description

कंप्यूटर क्या है – What is Computer?

कंप्यूटर क्या है - What is Computer? , कंप्यूटर की परिभाषा क्या है और कंप्यूटर किसे कहते है, ये प्रश्‍न अक्‍सर पूछे जाते हैं परीक्षाओं में लेकिन आज जो कंप्‍यूटर आपके घरों में पाये जाते हैं वही होता है कंप्‍यूटर या अगर हम कहें कि आपके घर का थर्मामीटर भी एक कंप्‍यूटर है तो क्‍या आप मानेगें, तो आईये जानने की कोशिश करते हैं कंप्यूटर क्या है – What is Computer?
 परिभाषा, परिचय,  कार्य प्रणाली,  विशेषतायें, What is Computer, Computer Functions

कंप्युटर क्या है जाने हिंंदी में - What is Computer in Hindi?

सबसे पहले कंप्यूटर का परिचय जान लेते हैं कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक या अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है और इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था सीधी भाषा मेंं कंप्‍यूटर Calculation करने वाली मशीन थी, जैसे आपका कैलकुलेटर -

👉 कंप्यूटर का परिचय

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer Functions)

कंप्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से पूरी होती है - 

इनपुट (Input) → प्रोसेसिंग (Processing) → आउटपुट (Output)

  1. इनपुट के लिये अाप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं या डाटा एंटर करते हैं। 
  2. यह इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें अापके द्वारा दी गयी कंमाड या डाटा को प्रोसेसर द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्‍ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है। 
  3. तीसरा अौर अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा प्राप्‍त हो जाता है। 
कंप्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की अावश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बिना हार्डवेयर सॉफ्टवेयर बेकार है और बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार है। मतलब कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम

👉 कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्‍या है

लेकिन कंप्‍यूटर का मतलब सिर्फ उसी कंप्‍यूटर से नहीं है जो आपके घरों में आमतौर पर पाये जाते हैं, कार्य पद्धति आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण तीन प्रकार से किया गया है इसमें 1- एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer), 2- डिज़िटल कम्प्यूटर (Digital Computer), 3- हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) इन तीनों की अपनी अपनी विशेषतायें हैं तो आइये जानते हैं क्‍या होता है डिजिटल, एनालॉग और हाइब्रिड कंप्यूटर

एनालॉग कंप्यूटर क्या है (What is Analog Computer)

इनका प्रयोग भौतिक इकाइयों दाब, तापमान, लंबाई, गति आदि को मापने में किया जाता है, चलिये थोडा और समझते हैं, बात करते हैं मौसम विज्ञान की आपको हवा का दबाब, वातावरण में नमी या बारिश कितनी हुई या आज का सबसे कम या सबसे ज्‍यादा तापमान कितना था इन सब के आंकडें इकठ्ठा करने के लिये एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) बनाये गये हैं

  1. वर्षामापी (रेन गेज) - इससे किसी विशेष स्थान पर हुई वर्षा की मात्रा नापी जाती हैं 
  2. आर्द्रतामापी (हाइग्रोमीटर) - इससे वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता नापी जाती है
  3. एनिमोमीटर - इससे वायु की शक्ति तथा गति को नापा जाता है

यानि यह सब एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) भौतिक आंकडों को इकठ्ठा करते हैं 

डिजिटल कंप्यूटर क्या है (What is Digital Computer)

डिज़िटल कम्प्यूटर (Digital Computer) वह कंप्‍यूटर होते हैं जिन्‍हें आप आमतौर पर प्रयोग करते हैं अपने घरों में, कार्यालयों में, जिसमें डिजिटल तरीके से डाटा को फीड किया जाता है और आउटपुट प्राप्‍त किया जाता है अधिकतक डिजिटल कंप्‍यूटर ही प्रयोग में आते हैं और बाजारों में आमतौर पर उपलब्‍ध रहते हैं डिजिटल कंप्यूटर डाटा और प्रोग्राम को 0 और 1 यानि बायनरी में परिवर्तित करके उसको इलेक्ट्रॉनिक रूप में ले जाते है।

हाइब्रिड कम्प्यूटर क्या है (What is Hybrid Computer)

हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) में एनालॉग कंप्यूटर Analog Computer) और डिज़िटल कम्प्यूटर (Digital Computer) दोनों के ही गुण होते है। ये कंप्‍यूटर एनालाॅग और डिजिटल से अधिक भरोसेमंद माने जाते हैं इनका काम होता है एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) से प्राप्‍त आंकडों को डिज़िटल रूप में उपलब्‍ध कराना, चिकित्‍सा, मौसम विज्ञान में इनका सबसे ज्‍यादा प्रयोग होता है

कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या होती है

  • C= Common 
  • O= Oriented 
  • M= Machine 
  • P= Particularly 
  • U= United and used under 
  • T= Technical and 
  • E= Educational 
  • R= Research
Computer Full Form - (Common Oriented Machine Particularly United and used under Technical and Educational Research).

1 Review:

  1. Jaan ke khushi hui ki apko computer ke baare knowlegde hai. aaj bhi kaafi log hai jinko computer ke baare me kuch bhi nai pata or yah binahi pata ki aane wale time computer se hi log paisa bhi kamayeinge. agar apko bhi aaj se hi computer par baith ke ghar baithe paise kamana hai toh apko bus ye link par jake details janna hoga .- https://digitalmarketinghindi.in/best-ways-to-earn-money-online/

    ReplyDelete