Google Form is a very useful tool
गूगल फॉर्म (Google Form) गूगल ड्राइव (Google Drive) का एक ही एक हिस्सा है, यह गूगल डॉक के साथ उपलब्ध है गूगल फॉर्म (Google Form) की सहायता ये आप बडें आराम से ऑनलाइन डाटा कलैक्ट कर सकते हैं और साथ ही उस डाटा को गूगल फॉर्म (Google Form) से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft excel) में Export भी करा सकते हैं तो आईये जानते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) क्या है और गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) के क्या-क्या फायदे हैं -
Google Forms Complete Tutorial (Step by Step)
गूगल फॉर्म (Google Form) क्या है ?
गूगल फॉर्म (Google Form) एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिससे आप फार्म बनाकर बडे आराम से किसी भी सोशल मीडीया, ब्लॉग या बेवसाइट पर शेयर करा सकते हैं और डाटा कलैक्ट कर सकते हैं इसे बनाना और एडिट कराना बहुत आसान होता है और यह बिलकुल फ्री है गूगल फॉर्म (Google Form) बनाने के िलिये आपके पास एक जीमेल आईडी का होना आवश्यक है और गूगल फॉर्म (Google Form) आपके गूगल ड्राइव से कनेक्ट रहता है आईये जानते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) के क्या फायदे होते हैं -
गूगल फॉर्म (Google Form) की सहायता से आप निम्न प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म तैयार कर सकते हैं -
- ऑनलाइन सर्वे फॉर्म (Online survey Form)
- ऑनलाइन क्विज फॉर्म (Online Quiz Form)
- ऑनलाइन रिव्यू फॉर्म (Online review Form)
- पार्टी इनविटेशन फॉर्म (Party invocation Form)
- कॉन्टेक्ट फॉर्म (Contact Form)
- बॉयोडाटा फॉर्म (Bio data Farm)
- ऑनलाइन जॉब फॉर्म (Online job Form)
- फाइल अपलोड फॉर्म (File upload Form)
गूगल फॉर्म (Google Form) create करने के लिये आपको जाना होगा www.google.com/forms पर यहां आपको कई Google Forms Templates दिखाई देगें आप जिस प्रकार का Form create करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लीजिये अगर आपको Templates से नहीं बनाना है तो आप Blank Form पर क्लिक कीजिये जब आप Blank Form पर Click करेंगे तो आपको गूगल फॉर्म (Google Form) में 11 प्रकार के Questions बनाने के लिये Option मिलेगें जो इस प्रकार है -
- शॉर्ट आंसर (Short answer)
- पैराग्राफ (Paragraph)
- मल्टीपल चॉइस (Multiple Choice)
- चेकबॉक्स (Checkbox)
- ड्रॉपडाउन (Drop down)
- फाइल अपलोड (File upload)
- लाइनर स्केल (Linear scale)
- मल्टीपल चॉइस ग्रिड (Multiple Choice Grid)
- टिक बॉक्स ग्रिड (Tick box grid)
- डेट (date)
- टाइम Time
0 Reviews:
Post Your Review