SEO में Backlinks क्या है और Backlinks के क्या advantages है ?
नमस्कार,“Backlink” search engine optimization में सबसे ज्यादा use होने वाले शब्दों में से एक है। बहुत से bloggers जिन्होंने recently blog या website शुरू की है, अक्सर इस term “Backlink” के अर्थ को understand करने में struggle करते हैं। मुझे आशा है कि इस post को पढ़ने के बाद आप Backlinks को समझ पाएंगे और यह भी जान पाएंगे कि वह SEO के लिए और आपकी online success के लिए क्यों important है।
चलिए शुरू करते हैं।
Backlinks किसी webpage पर आने वाले incoming links है। जब कोई website किसी भी अन्य webpage के साथ link होता है, तो उसे Backlink कहते हैं। पहले, webpage की ranking में Backlinks major metric थे। कोई page जिसके बहुत सारे backlinks होते हैं, वह webpage सभी major search engines (including Google) में higher rank पर होता है। यहाँ पर Backlink से related कुछ common terms की glossary है, जो आपको जाननी चाहिए:
- Link Juice: जब कोई webpage आपके किसी भी article या आपकी website के homepage को link करता है, तो वह link juice pass करता है। यह link juice article की ranking में help करता है और domain authority को भी improve करता है। As a blogger, आप nofollow tag का use करके link juice को pass होने से रोक सकते हैं।
- Nofollow Link: जब कोई website किसी दूसरी website को link करती है पर उस link के पास nofollow tag होता है, तो link, link juice pass नहीं करता। Page की ranking के regard में Nofollow links useful नहीं हैं क्योंकि वह कुछ भी contribute नहीं करते। आम करके, एक webmaster nofollow tag तब use करता है, जब वह किसी unreliable site से linking out करता है। Example: दुसरे blogs पर comments से links.
- Do-follow link: By default, वह सभी links जो आप blog post में add करते हैं, वे do-follow links होते हैं और यह link juice pass करते हैं।
- Linking Root Domains: आपकी website पर किसी unique domain से कितने backlinks आ रहें हैं, ये उसको refer करते हैं। Even यदि कोई website आपकी website से 10 बार link करती है तो फिर भी उसे एक linked root domain consider किया जायेगा।
- Low Quality Links: Low Quality Links वे links हैं जो कि harvested sites, automated sites, spam sites और even porn sites से आते हैं। यह links बहुत नुक्सान पहुंचते हैं। यह एक कारण है की आपको backlinks खरीदने समय सावधानी रखनी होगी।
- Internal Links: वे links जो same domain के अंदर ही एक page से दुसरे page को link करते हों, उन्हें internal links कहा जाता है और खुद इस process को internal linking कहा जाता है।
- Anchor Text: वह text जिसे hyperlink के लिए use किया जाता हो, उसे Anchor Text कहा जाता है। Anchor text backlinks तब बढ़िया work करते हैं जब आप particular keywords के लिए rank करने के लिए try कर रहे हों।
Backlinks के SEO में Advantages:
इससे पहले कि मैं backlinks के advantages की बात करूँ, आपको पता होना चाहिए कि backlinks के regard में पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ बदल गया है। वह समय था जब even low quality backlinks भी site की ranking में help करते थे। पर जबसे Google ने अपनी Penguin algorithm को rolled out किया है तबसे backlinking की सारी जमीन बदल गयी है।Quality sites से backlinks होना जरूरी है और ये backlinks contextual होने चाहिए। For Example: यदि आपकी website cooking के बारे में है तो better hain ki aap backlink cooling yah isse related site se backlink prapt karain.
चलिए अब इस पर नज़र मारते हैं कि आपको site के लिए backlinks बनाना क्यों important है:
Organic Ranking Improve होती है:
Backlinks better search engine rankings प्राप्त करने में help करते हैं। यदि आपका कोई भी content, दूसरी sites से organic links प्राप्त करता है तो naturally ही वह content search engine में higher rank प्राप्त करता है। आपका goal, homepage के साथ individual post/pages के लिए link create करने का होना चाहिए।Site की faster Indexing:
Backlinks search engine bots को आपकी site के links discover करने और उन्हें effectively crawl में help करते हैं। Especially, एक नयी website के लिए, backlinks प्राप्त करना जरूरी होता है क्योंकि ये sites की faster discovery और indexing में help करते हैं।
Referral Traffic:
Backlinks का एक major benefit ये भी है की ये referral traffic लाने में help करते हैं। आम तौर पर referral traffic targeted होता है और इसका bounce rate कम होता है।
Backlinks प्राप्त करना कैसे शुरू करें:
तो अब आपको “backlink” term का meaning समझ लग गया होगा क्योंकि ये SEO से relate करता है। अब समय है backlinks generate करने के लिए, कुछ simple techniques learn करने का।एक important fact जो आपको mind में रखना होगा कि Backlink SEO में Backlink का number matter नहीं करता बल्कि links की quality matter करती है। यदि आप अपनी site के लिए links प्राप्त करने के लिए किसी paid service का use करते हैं तो आपको Google Penguin’s algo द्वारा penalized किये जाने की सम्भावना है।
Quality Backlinks प्राप्त करने के लिए, कौन-कौन से तरीके हैं?
- Awesome articles लिखें।
- Commenting शुरू करें।
- Site को Web directories में submit करें।
यह आपके blog के लिए backlinks प्राप्त करने का best और सबसे बढ़िया तरीका है। Tutorials और Top 10 articles, बढ़िया examples है, दूसरी websites से references के तौर पर backlinks प्राप्त करने के। ऐसे articles proper research और practical examples पर based होते हैं।
Commenting शुरू करें:
Comments backlinks प्राप्त करने के लिए excellent, easy और free way हैं। Dofollow fourms, Dofollow blogs और WordPress blogs पर भी top commentator plugings का उसे करके commenting करना शुरू करें।
Latest News ने ये suggest किया है कि nofollow links इतना matter नहीं करते पर किसी blog पर commenting करने पर link juice बनने में benefit होगा। Commenting one-way solid backlinks बनाने में, ज्यादा traffic लाने में और search engine visibility बढ़ाने में help करती है।
Site को Web directories में submit करें:
अपने blog या site को web directories में submit करना backlinks प्राप्त करने का एक और बढ़िया और easy तरीका है। ये method आज-कल popular नहीं है क्योंकि legal web directory find करना कोई easy बात नहीं है। Especially आपको ऐसी web directories को avoid करना चाहिए जो आपको उनकी directory में शामिल करने के लिए अपनी website के लिए backlink create करने को कहती है।
Note: Yeh method 2015 main itna effective nahin hain, but is process main bahut kam time lagta hain, so kuch nahi se kuch hona badhiya hain.
यदि आप कोई automatic direct submission tactics को use कर रहें हैं तो उसे अभी बंद करें। Automatic Website Submission के कारण आपकी website spam के तौर पर appear होती है औए इससे आपको page की ranking में problem हो सकती है या आपका blog search engine से भी remove किया जा सकता है।
मुझे आशा है कि मेरे इस article की help से आपको backlinks में SEO के basics clear हुए होंगे और आप अपने blog के लिए quality backlinks प्राप्त करना शुरू क्यों नहीं करते?
कोई Question ? Request ? Advice ? और कुछ ?
कृपया Comment करें।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।
Thanks.
That’s because you can continue to earn new backlinks overtime without much additional effort. That is, if you created the content the right way. High TF CF
ReplyDelete