Apke Blog Ke Liye Essential Subscription Options – Important
नमस्कार,
इस post में हम जानेंगे कि ऐसे कौन से
Blog Subscription Options है जो आपको अभी add करने चाहिए। यदि आप blogging
करते हैं तो आपको पता होगा कि किसी blog के लिए subscription box के क्या
benefits है।
सैंकड़ो available subscription options
में से चुनना difficult हो सकता है। एक बहुत बड़ी mistake जो बहुत सारे
bloggers करते हैं कि वो बहुत से options offer करते हैं और अपने blog
readers को confuse करते हैं। इस कारण वह bloggers अपने visitors का इस के
related interest कम करते हैं और उनके द्वारा किसी एक option को चुनने का
chance भी कम हो जाता है।
आज के इस post में हम किसी blog के लिए
कुछ Must-have subscription options को discuss करेंगे। इससे पहले कि हम इस
discussion में आगे बढ़ें, हमेशा याद रखें कि अपने blog में कुछ भी नया add
करने से पहले आप thoroughly यह जान लें कि इस addition का आपके blog की
performance पर आपके goals के हिसाब से क्या फरक पड़ेगा।
चलिए आज की हमारी discussion शुरू करते हैं।
अलग-अलग social networking sites का एक
prominent “follow” button आपके blog की community की growth और
development में help करता है और साथ ही quickly followers gain करने में
भी। जैसा की Google की SEO का critera लगातार बदलता जा रहा है, यह bloggers
और internet marketers के लिए बहुत जरूरी बन गया है कि वह Facebook,
Twitter और email list की power का use करके free traffic लाएं और साथ में
ही Google+ network को Search Engine Rankings को boost करने में use करें।
किसी भी Website के लिए Most Useful Subscription Options:
Feedburner:
हम शुरू करेंगे most important available options पर एक नज़र से, जो कि feed reading है।
Feedburner
(एक Google Product), सबसे ज्यादा widely use होनी वाली offered
subscription services में से एक है। एक free product होने के कारण, इसकी
कुछ limitations है पर फिर भी Feedburner most important tasks को
accomplish करता है, जैसे feed subscription और email subscription offer
करके।
पहले Feedburner posts की auto-tweeting
offer करता था, परंतु यह feature कुछ कारणों से हटा दिया गया। अभी भी यह
highy recommend service है जो कि हर blogger को पहले दिन से use करनी
चाहिए।
Serious Internet Marketers जो की अपनी
email list build करना चाहते हैं, तो उनकी जरूरतों लिए Aweber better serve
करेगा। Shoutmeloud पर हर्ष Feedburner और Aweber का combination use करते
हैं।
Twitter Follow Button:
हर blog की अपनी एक Twitter profile होनी
चाहिए जो की social media में presence बनाने में help करेंगे। Ideally,
Twitter Profile पर आपको सभी नयें posts के links को tweet करना चाहिए।
Twitter लंबे समय से Social Traffic का एक
Top Source रहा है। यदि आपकी Twitter profile influential (इसका Klout
Score check करे) है, तो considerable link juice pass करने में ये help
करेगी।
Google+ Follow:
जब Google ने Search Plus Your World
(SPYW) launch किया तो, Google की intention clearly अपनी social
networking site बनाने की थी। किसी blogger या internet marketer के जितने
अधिक followers होंगे, उतना ही better होगा।
Google+ Follow button create करने और उसे
अपने blog पर add करने का एक easy way offer करता है। आपको अपने blog पर
Google +1 button implement करना चाहिए ता जो readers quickly आपके लिए
vote कर पाएं और जिस content को वो like करते हैं, उसे आसानी से +1 कर
पाएं।
Facebook Fan Page:
900 million+ users के साथ, Facebook अपने
आप में एक Google है। Research के मुताबिक Facebook Likes search engine
rankings को influence नहीं करते। फिर भी यदि कोई एक strong brand presence
बनाना चाहता हो, तो Facebook fan page must है। Moreover जब आपके पास
Facebook पर एक influential page हो, तो ये आपके blog के posts पर
considerable traffic लाने में help कर सकता है।
आप WordPress plugins like Jepack se
Facebook पर auto-publish करने के लिए use कर सकते हैं, वैसे मैं आपको
manually posts को notes के साथ share करने की सलाह देता हूँ। आप और ज्यादा
targeted fans के लिए Fan page advertising को चुन सकते हैं।
यदि आप एक service oriented website चला
रहें है तो पेज को ऐसे design करें कि वह केवल आपके products या services
को describe न करें बलकि users को engage करने में भी मदद करें।
Roost Subscription Plugin:
Roost Plugin (WordPress, Blogger और अन्य
platforms पर work करता है), आपको आपके blog पर push-based subscription
add करने देता है। यह plugin अभी सिर्फ Mac Systems के Safari browser पर
ही work करता है, पर Mac Users की प्रतिदिन बढ़ती हुई संख्या को consider
करते हुए यह 2015 के Must-Have Subscription Options में से एक है। यह एक
free plugin है और Configure करने के लिए 5 से ज्यादा minutes नहीं लेता।
Youtube Subscribe Button:
Youtube internet marketers के लिए
traffic gain करने का एक बढ़िया तरीका है। आपके main page को Youtube Videos
के द्वारा rank करना latest trend है। आपने notice किया होगा कि कम से कम
एक Youtube Video किसी target search query के results के पहले या दुसरे
page पर होती है। Rumors के मुताबिक Youtube “Like” button Google+1 के
button से बदल रही है जो यह clear करता है कि Youtube Videos future में
highly well influential रह सकते है।
Yaha pe Youtube subscribe button ke liye code prapt karain.
Pinterest Follow Button:
Pinterest जल्दी ही fastest growing
social networking sites में से एक बन गयी है और Brands अपनी sites पर
traffic derive करने के लिए Pinterest boards और pins को use कर रहें हैं।
Pinterest Facebook, Twitter, fashion और humour related matters के लिए
बढ़िया work करती है। आप Pinterest का follow badge यहाँ से बना सकते हैं।
यदि आप अन्य social networking और
bookmarking sites पर active हैं तो उनका follow button भी add करना मत
भूलिए क्योंकि इनका use करके आप अपने blog readers को अधिक से अधिक engage
कर सकते हैं और अपने blog की ट्रैफिक को easily increase कर सकते हैं।
Important:
Aap koi bhi WordPress plugin use kar
sakte hain, jo social media buttons add karna easy kar deta hain. Agar
aap Jetpack WordPress plugin use karte hain to woh yeh option deta hain.
Iske barain main aap yaha padh sakte hain.
क्या मैंने कुछ miss कर दिया? तो आप मुझे अवश्य बताएं। कोई Question ? Advice ? Request ? कुछ और ?
कृपया comment करें।
0 Reviews:
Post Your Review