CDN क्या है और Apke Website Ko इसकी जरुरत क्यों है?
जब भी कोई आपकी site को speed up करने की बात करता है तो Content delivery network a.k.a CDN एक ऐसा नाम है जो आप हमेशा सुनेंगे. CDN आपकी site को तेजी से load करवाने के सबसे आसान तरीकों में से एक बन गया है. In fact, सभी speed checking tool जैसे gtmetrix, Google page speed site की performance को बेहतर बनाने के लिए अच्छे content delivery network का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. Technical background वाले लोग CDN क्या है और content delivery network इस्तेमाल करने के फायदों से aware होते हैं, लेकिन non-technical लोगों को यह कोई alien word लगता है. Well, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि मैं इस blog post में, मैं आपको content delivery Network के बारे में और इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए इसे बारे में विस्तार से बताऊंगा.CDN a.k.a Content delivery network Kya Hain?
चलिए मैं इसके बारे में आपको Layman language में बताता हूँ. आमतौर पर, हम shared hosting का इस्तेमाल करते हैं और हमारे सभी files एक data center पर होस्ट किये जाते हैं. For example, मेरे files Knownhost पर hosted होते हैं और मैं Texas data center का इस्तेमाल करता हूँ. Now, जब भी कोई user love4me-love2me.blogspot.com (मेरे कई ब्लॉग मैं से एक ब्लॉग) open करता है तो उसकी request Texas में मेरे data center पर जाती है और इस तरह मेरे files और sites उसके browser पर load होते हैं. Sound simple! लेकिन इसके कारण high ping और latency होती है और इसलिए user के location के आधार पर site को load होने में समय लगता है.Now, content delivery network के data center अलग-अलग geographical location पर होते हैं और जब आपकी site एक CDN network use करती है, और कोई reader आपकी site खोलता है तो आप जो CDN Network प्रयोग करते हैं उसके nearest data center से आपके files (Images, static files) serve किये जाते हैं. यह ping, latency को कम करता है और इस तरह से आपकी site तेजी से load होती है. CDN use करने का यह first और prime benefit है.
In other word, वे content replication नाम के एक technique का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें आपका content अलग-अलग region में located different servers पर कॉपी किया जाता है. एक अच्छी CDN service के पास different locations पर multiple servers होंगे. जब आप content delivery network के इस्तेमाल से अपना WordPress या कोई अन्य Website file serve करते हैं तो आप technically अपने readers का टाइम बचाते हैं और server load को कम करते हैं, क्योंकि files दूसरे servers से serve की जाएंगी ना कि आपकी hosting company से.
जब आप CDN configure करते हैं तो server से अपनी existing files को upload करने के लिए आप pull या push technique का इस्तेमाल करते हैं, आप अपनी site के लिए CDN कैसे configure कर सकते हैं, हम इस पर मेरे next article में बात करेंगे. जैसा कि हम कहते हैं, images speaks thousand words, यहाँ MAXCDN से एक self-explanatory image दी गयी है, जो यह बताता है कि यह कैसे काम करता है:
CDN इस्तेमाल करने pe apke website/Blog ko Kya fayde hain?
CDN के कई direct benefits हैं जैसे, आपके page की speed बेहतर होती है, आपकी site तेजी से load होने की वजह से आपके readers-clients-customer ज्यादा खुश रहेंगे, आपकी search engine ranking बेहतर होगी और most important कि अपनी limited bandwidth hosting पर आप पैसे बचाएंगे.Google ranking:
Google ने बहुत पहले ही यह clear कर दिया था कि page load time search engine ranking का एक factor है और Content delivery network service का इस्तेमाल करके आप अपनी site को काफी ज्यादा speed up कर लेंगे. इसके अलावा, यह bounce rate कम करने में भी मदद करेगा और किसी भी Website के लिए आपके page/content जितनी तेजी से load होते हैं, यह उतना ही बेहतर होता है.
आपके hosting की cost को कम करता है:
जब आप dedicated या VPS hosting या किसी भी अन्य limited bandwidth hosting का use करते हैं तो CDN का इस्तेमाल आपकी cost को काफी हद तक कम कर देगा. CDN Web hosting से बहुत ज्यादा सस्ते होते हैं और क्योंकि आपकी files CDN servers से आएंगी इसलिए आपको अपने web hosting के bandwidth cost के बारे में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होती है.
ज्यादा conversion और sales:
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है, यह आपके site के load time को बेहतर करने में मदद करता है और आपकी site तेजी से serve होगी. जिसकी वजह से ज्यादा sales और conversion होंगे. जब कोई site load होने में बहुत ज्यादा समय लगाती है तो यह कितना irritating होता है.
ज्यादा traffic handle करता है:
जब भी आपके blog posts viral हो जाते हैं, आपके server पर huge traffic आता है और इसके कारण कई बार आपकी site “Internal server error” “Database error” जैसे error देने लगती है, एक अच्छे content delivery network service के साथ आप ऐसे down time को आसानी से minimize कर सकते हैं और आपकी site ज्यादा traffic handle कर सकती है.
Cloudflare ,Amazon cloudfront, MaxCDN जैसी कई free और paid services मौजूद हैं और जल्दी ही आप Google का अपना Public CDN service expect कर सकते हैं. यह matter नहीं करता कि आपकी site कितनी बड़ी या छोटी है, Content delivery network service का इस्तेमाल, आपके साइट के load time और server response को boost करने में जरूर मदद करेगा. Newbie के लिए केवल एक hard part इसे setup करना होता है और आप इसे कुछ ही मिनटों में कैसे setup कर सकते हैं यह सीखने के लिए आप नीचे दिया गया post पढ़ सकते हैं:
तो,आपमें से कितने लोग CDN का इस्तेमाल करते हैं और आप अपने WordPress blog के लिए कौन सा CDN use कर रहे हैं? क्या आपको लगता है कि content delivery Network का use करके अपनी site serve करना Blogger के लिए essential और beneficial होता है?
blogpsot websites ko cdn par kaise connent kare?
ReplyDelete