आधार कार्ड से खोलें डिजिटल लॉकर
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप सरकार के डिजिटल लॉकर में अपने जरूरी
डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख पायेंगे, यह लॉकर आपके आधार कार्ड की जानकारी
को आपके एकाउन्ट खोलने में प्रयोग करेगा, डिजी लॉकर में एकाउन्ट खुलने के
बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं, इसकी और क्या-क्या खूबियॉ
है आईये जानते हैं -
- डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहॉ आप एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं।
- आप किसी भी पंजीकृत एजेंसी व विभाग को अपने डॉक्यूमेंट्स बड़ी आसानी से भेज पाएंगे।
- डॉक्यूमेंट्स को ई-मेल के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं।
- आप 1 एमबी से बडी फाइल को आप डिजी लॉकर पर अपलोड नहीं कर सकते हैं।
- डिजी लॉकर के बीटा वर्जन में अभी केवल 10 एमबी का स्पेस दिया जायेगा इसे बाद में बढा कर 1 जीबी करने की योजना है।
- यहॉ केवल pdf, jpg, jpeg, png, bmp फारमेट में ही फाइलों को अपलोड किया जा सकता है।
0 Reviews:
Post Your Review