Use WhatsApp Android Application On PC
WhatsApp एक Android एप्लिकेशन है, जो कि हम स्मार्ट फोन पर चैट करने के
लिये प्रयोग करते हैं, लेकिन अगर यही Android एप्लिकेशन हमारे PC में चल
जाये तो ................ जी आश्चर्य की बात नहीं है, WhatsApp को अपने PC
में Download कर Use कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं कैसे-
Windows और Android दोनों अलग- अलग प्लेटफार्म हैं, इसलिये Android
एप्लिकेशन को Windows XP, Windows 7 और Windows 8 में चलाने के लिये आपको
एक और एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, जिससे Android एप्लिकेशन WhatsApp को
Windows XP, Windows 7 और Windows 8 में Run किया जा सकता हैा
आपको बता दें इस प्रकार की एप्लीकेशन जिससे Android एप्लिकेशन को Windows
में रन किया जा सकता है, उसे एंड्रॉयड एम्यूलेटर (Android Emulator) कहते
हैं, ऐसी ही एक एप्लिकेशन है, BlueStacks इस एप्लीकेशन को आप यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आप अपने favorite mobile apps को अपने PC कर रन करा सकते हैं। जब आप इस साइट पर जायेगें तो आपको BlueStacks का विण्डोज वर्जन डाउनलोड करना है।
BlueStacks डाउनलोड होने के बाद जब आप इसे अपने कम्प्यूटर में install करगें तो इन्टरनेट कनैक्शन को बन्द न करें, क्योंकि यह install होते समय भी कुछ फाइलें डाउनलोड करना हैा
जब BlueStacks पूरी तरह से install हो जाये तो screen पर दिखाये गये instructions को follow ओपन करते जाईये और BlueStacks को open कीजिये
डाउनलोड होने के बाद आपको BlueStacksओपन करने पर Whatsapp का आइकन दिखाई देगा, आइकन पर क्लिक कीजिये और अपनी WhatsappID को ओपन कीजिये और चैट शुरू कीजियेा
0 Reviews:
Post Your Review