महिलाओं के लिये इन्टरनेट सुरक्षा टिप्स
महिलाओं के प्रति अपराध दिन व दिन बढते ही जा रहें हैं, वह कहीं भी
सुरक्षित नहीं है, यहॉ तक कि इन्टरनेट पर भी। इन्टरनेट पर महिलाओं को
सबसे ज्यादा परेशान सोशल नेटवर्किग साइटों के द्वारा किया जाता है, ऐसे
में जरूरत है कि महिलाओं को भी कम्प्यूटर और इन्टरनेट जैसे विषयों पर
जागरूक होने की, जैसे साइबर अपराध, इन्टरनेट प्राइवेसी जैसे विकल्पों को
जानने की। यह जानने की ऑनलाइन रहते हुए भी खुद का कैसे सुरक्षित रखा जाये
और कैसे गोपनीयता और सुरक्षा को बनाये रखा जाये।
क्या है सोशल नेटवर्किग साइट
सोशल नेटवर्किग साइट एक वर्चुअल वर्ड यानि एक आभासी दुनियॉ, जहॉ आपके सारे रिश्तेदार, पडौसी और दोस्त हमेशा आपके साथ एक नेटवर्क में जुडें रहते हैं। दुनियॉ में कहीं भी बैठे हुए जिनके साथ आप अपने जीवन के पलों को साझा करती हैं, जिसमें आपके व्यक्तिगत फोटो और वीडियों भी शामिल होते हैं। यहॉ खतरा उन लोगों से नहीं हैं जिन्हें आप जानती हैं, बल्कि उनसे है जिन्हें आप नहीं जानती है। जो हर समय इसी ताक में रहते हैं कि कैसे आपकी व्यक्तिगत लाइफ में झॉका जाये और उसका दुरूपयोग किया जाये।
सोशल नेटवर्किग में सबसे प्रचलित नाम है फेसबुक, दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति फेसबुक से जुडा है। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर 60 साल के बुजर्गो के भी फेसबुक पर एकाउन्ट हैं, चाहे वह महिला हों या पुरूष। लेकिन आपको जानकारी आश्चर्य होगा कि फेसबुक पर फेक यानि नकली एकाउन्ट की संख्या भी बढती जा रही है, साथ ही साथ साइबर क्राइम भी बढता जा रहा है जो फेसबुक और फेसबुक यूजर्स के लिये भी सिरदर्द बनता जा रहा है। इसलिये हम आपके लिये कुछ टिप्स लेकर आये हैं, जो फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किग साइट पर आपको सुरक्षित रहने में आपकी सहायता करेगें।
सोशल नेटवर्किग साइट एक वर्चुअल वर्ड यानि एक आभासी दुनियॉ, जहॉ आपके सारे रिश्तेदार, पडौसी और दोस्त हमेशा आपके साथ एक नेटवर्क में जुडें रहते हैं। दुनियॉ में कहीं भी बैठे हुए जिनके साथ आप अपने जीवन के पलों को साझा करती हैं, जिसमें आपके व्यक्तिगत फोटो और वीडियों भी शामिल होते हैं। यहॉ खतरा उन लोगों से नहीं हैं जिन्हें आप जानती हैं, बल्कि उनसे है जिन्हें आप नहीं जानती है। जो हर समय इसी ताक में रहते हैं कि कैसे आपकी व्यक्तिगत लाइफ में झॉका जाये और उसका दुरूपयोग किया जाये।
सोशल नेटवर्किग में सबसे प्रचलित नाम है फेसबुक, दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति फेसबुक से जुडा है। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर 60 साल के बुजर्गो के भी फेसबुक पर एकाउन्ट हैं, चाहे वह महिला हों या पुरूष। लेकिन आपको जानकारी आश्चर्य होगा कि फेसबुक पर फेक यानि नकली एकाउन्ट की संख्या भी बढती जा रही है, साथ ही साथ साइबर क्राइम भी बढता जा रहा है जो फेसबुक और फेसबुक यूजर्स के लिये भी सिरदर्द बनता जा रहा है। इसलिये हम आपके लिये कुछ टिप्स लेकर आये हैं, जो फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किग साइट पर आपको सुरक्षित रहने में आपकी सहायता करेगें।
- सबसे पहले अपना पासवर्ड मजबूत बनायें।
- किसी भी अनजान व्यक्ति की Friend Requests को स्वीकार ना करें। जब तक उसके बारे में पूरी जानकारी ना कर लें।
- अपने फोटो और वीडियो सार्वजनिक रूप से शेयर ना करें।
- अगर कोई व्यक्ति आपको गलत मैसेज भेज रहा है तो उसके तुरंत ब्लाक करें।
- सोशल नेटवर्किग साइट पर भूल कर भी अपना मोबाइल नम्बर शेयर ना करें।
- Privacy Shortcuts का यूज करें। जिसमें आपको कौन देख सकता है या आपको कौन मैसेज कर सकता है इस प्रकार की सैटिंग दी गयी है।
0 Reviews:
Post Your Review