बढ़ती जनसंख्या और परिवहन के बढ़ते साधनों के कारण आये दिन किसी ना किसी प्रकार की दुर्घटना होती रहती है। भारत में सबसे ज्यादा दुर्घटना के मामले सामने आते है। हर दूसरे दिन सड़क हादसों में मृत्यु होने की खबर आती रहती है।
Due to the increasing population and the increasing means of transportation, any kind of accident occurs during the coming days. In India, cases of the highest accident are revealed. The news of death in road accidents is coming every other day.
बीमा इस दुर्घटना में हुए नुकसान से बचने के लिए मदद करता है इसलिए देश की सरकार बीमा से जुड़ी नई योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लेकर आई है जिससे जनता को दुर्घटना होने पर कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे।
Insurance helps in avoiding the damage done in this accident, so the government of the country has come out with a new scheme of insurance Prime Minister's Security Insurance scheme , so that the public will get many benefits if the accident happens.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक ऐसी योजना है जो दुर्घटना में आयी विकलांगता या मृत्यु होने पर बीमा राशि प्रदान कर लोगों की मदद करती है। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को बहुत ही कम बीमा किश्त देना होती है और उस पर आपको दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है।आइये अब पूरी तरह से Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana ki jankari प्राप्त करते है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana is a scheme that helps people by providing insurance amount when the accident or death occurred in the accident. Under this scheme, citizens have to pay very little insured and you are provided accident insurance on it. Let's now get the complete list of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Ki Jankari .
इस योजना में किसी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर और दुर्घटना से हुई मृत्यु या अपंग होने पर सरकार बहुत ही कम प्रीमियम में बीमा की सुविधा प्रदान करती है। यह योजना एक साल तक मान्य रहेगी और प्रत्येक वर्ष इसका नवीनीकरण कराना होगा। इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना से मृत्यु या पूर्ण विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाएगी और दुर्घटना से अपंग होने पर 1 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की जाएगी। यदि प्राकृतिक तौर पर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपको किसी तरह का बीमा नहीं मिलेगा। बीमा धारक को प्रत्येक महीने 1 रुपये प्रीमियम के रूप में जमा करना होंगे जिससे वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Kya Hai
In case of accident of any person and if death or disability due to accident, the government provides insurance in very little premium. This plan will remain valid for one year and it will have to be renewed every year. Under the scheme, insurance cover of Rs.2 lakh will be given to the person with death due to accident or complete disability and the sum insured of Rs.1 lakh will be provided for accident after accident. If you die naturally then you will not get any insurance. The insured will have to deposit Rs.1 per month in the form of premium so that they can get benefit of this scheme.
PMSBY Full Form –
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए योग्यता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ पात्रता को पूरा करना होगा। अगर आप इसके योग्य है तो आप Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Ke Fayde प्राप्त कर सकते है।
- 18 से 70 साल के व्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ सकते है।
- किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा बचत खाते है तो वह एक बचत खाते के द्वारा इस योजना से जुड़ सकते है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
Eligibility for the Prime Minister's Security Insurance Scheme
To take advantage of this scheme, you have to fulfill certain eligibility. If you are eligible for it, then you can getPradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Ke Fayde .
- 18 to 70 year old people can join Prime Minister's Security Insurance Scheme.
- If a person has more than one savings account, he can join the scheme through a savings account.
- To avail the benefits of this scheme you must have Aadhar card .
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Ke Labh
यदि आप इस योजना से जुड़ते है तो आप इसमें कई लाभ प्राप्त कर सकते है तो जानते है PMSBY Ke Fayde क्या है।
- हर साल सिर्फ 12 रुपये की प्रीमियम जमा करके आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
- अगर आप दुर्घटना में विकलांग हो जाते है या आपकी मृत्यु हो जाती है तो इस योजना में बीमा की सुविधा आपके परिवार को दी जाती है।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है।
- अगर कोई किसी कारण से अचानक ही यह बीमा पॉलिसी ले लेता है तो उस व्यक्ति की बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण कर दिया जाता है।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बहुत ही सस्ती बीमा योजना है।
- इस योजना को भविष्य में जन धन योजना से जोड़ दिया जाएगा।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Ke Labh
If you join this scheme then you can get many benefits in it, then know what is PMSBY Ke Fayde .
- You can take advantage of this scheme by depositing premium of just Rs. 12 per year.
- If you become disabled in the accident or you die, then the facility of insurance is given to your family in this plan.
- Under the Prime Minister's Security Insurance Scheme , insurance up to Rs 2 lakh is provided.
- If for some reason this insurance policy takes place suddenly, then the insurance policy of that person is renewed.
- Prime Minister's security insurance scheme is a very affordable insurance plan.
- This scheme will be linked to Jan Dhan Yojana in the future.
Difference Between PMJJBY And PMSBY In Hindi
इन दोनों ही योजनाओं में कुछ आधार पर अंतर पाए जाते है। आगे हम आपको बताएँगे इन दोनों योजनाओं में क्या अन्तर है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 50 वर्ष तक की होना चाहिए और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आपकी उम्र 18 से 70 वर्ष तक होना चाहिए।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको हर साल 330 रूपए प्रीमियम के रूप में जमा करने होते है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये प्रत्येक वर्ष जमा करने होते है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर्सनल लाइफ इनश्योरेन्स स्कीम होती है जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर्सनल एक्सीडेंटल इनश्योरेन्स स्कीम होती है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सिर्फ मृत्यु कवरेज दिया जाता है। जो 2 लाख रुपये होता है जिसमें मृत्यु का कारण कुछ भी हो सकता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति एक्सीडेंट होने की वजह से विकलांग हो जाता है तो उसे 2 लाख रुपये बीमा के रूप में दिए जाते है और मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को यह रकम दी जाती है और यदि वह अपंग हो जाता है तो 1 लाख रुपये बीमा के रूप में उसे दिए जाते है।
Difference Between PMJJBY And PMSBY In Hindi
In both of these schemes differences are found on some basis. Next we will tell you what is the difference between these two schemes.
- To take advantage of Pradhan Mantri Jyot Jyoti Bima Yojna, you must be 18 to 50 years old and for the Prime Minister's Security Plan, you should be 18 to 70 years old.
- In the Pradhan Mantri Jyot Jyoti Bima Yojana you have to deposit 330 rupees every year. In the Prime Minister's Security Insurance scheme, 12 rupees each year has to be deposited.
- Pradhan Mantri Jyot Jyoti Jeevan Bima Yojana is a Personal Life Insurance Scheme , while the Prime Minister's Security Insurance Scheme is a Personal Accidental Insurance Scheme.
- Only the death coverage is given in the Prime Minister Jyoti Jyoti Bima Yojna. Which is 2 lakh rupees in which death can be anything. Under the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojna, if a person becomes disabled because of an Accident, then he is given an amount of Rs 2 lakh as insurance, and if the person is crippled, if he is crippled, his death is given to him. 1 lakh rupees are given as insurance.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से कैसे जुड़े
इस योजना से आप ऑनलाइन आवेदन करके भी जुड़ सकते है और ऑफलाइन भी बैंक जाकर Apply कर सकते है।
- आपको जिस बैंक से आवेदन करना है उस बैंक में जाये और वहां से इस योजना के लिए फॉर्म ले लीजिये।
- इस योजना के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। आप जिस भी बैंक के द्वारा आवेदन करना चाहते है उसके लिए आपको उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
- जिस बैंक से आप आवेदन कर रहे है। उस बैंक में आपका खाता ज़रुर होना चाहिए।
- अब फॉर्म में सारी जानकारी को सही से भरे और फॉर्म को बैंक में जमा कर दीजिये।
- आपके बैंक खाते में पर्याप्त राशि होनी चाहिए।
How to connect with the Prime Minister's Security Insurance
You can also join this scheme by applying online and go offline and apply to the bank.
- Go to the bank you need to apply from and get the form for this scheme from there.
- You can apply online for this scheme too. For any bank you want to apply, you will have to go to the official website of that bank. From there you can download the form.
- The bank you are applying from. Your account must be in that bank.
- Now fill all the information in the form correctly and deposit the form in the bank.
- Your bank account must have sufficient funds.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्लेम कैसे करे
इस योजना के तहत क्लेम करने के लिए आपको कुछ नियमों को पूरा करना होगा। जो आपको आगे बताये गए है।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का क्लेम फॉर्म आप यहाँ Pradhanmantri-Yojana.In से प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत क्लेम करने के लिए आपको पहले उस बैंक से संपर्क करना होगा। जहाँ से आपने इस योजना के लिए बीमा करवाया था और अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो जो उसका नॉमिनी होता है वह इसके लिए क्लेम कर सकता है इसमें 30 दिन के अंदर Document देने होते है।
- अगर आपका एक्सीडेंट हुआ है तो FIR Copy लगेगी और अगर दुर्घटना में विकलांगता आई है तो विकलांगता सर्टिफ़िकेट लगेगा।
- पॉलिसीधारक की अगर दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट, FIR की कॉपी इसके साथ मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
- इतना सब करने के बाद इनश्योरेन्स कंपनी और बैंक द्वारा आपके सभी Document को वेरीफाई किया जाएगा और 60 दिनों में आपके बैंक खाते में बीमा राशि जमा कर दी जाएगी।
- बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी के बैंक खाते में इस राशि को जमा कर दिया जाएगा।
How to claim in the Prime Minister's Security Insurance Scheme
You have to meet certain rules to claim under this scheme. Which is mentioned to you further.
- You can get the claim form of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana from Pradhanmantri-Yojana.In here .
- To make a claim under this scheme, you must first contact the bank. Wherever you had been insured for this scheme and if the policyholder dies then the person who is nominee can claim for it, within 30 days the document has to be given.
- If your accidents have occurred then FIR copy will be found and if the disability has occurred in the accident then the disability certificate will take place.
- If the policyholder dies in the accident then the post mortem report, the copy of the FIR, will be submitted along with the death certificate.
- After doing so, all your documents will be validated by the insurance company and the bank and in 60 days the sum insured will be deposited in your bank account.
- On the death of the insured, this amount will be deposited in his nominee bank account.
सरकार की इस योजना से जुड़कर दुर्घटना में हुए नुकसान से आप बच सकते है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर दुर्घटना के समय यह योजना आपके बहुत काम आती है। इस पोस्ट के द्वारा Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Ke Baare Me Jankari लेकर भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना से अपने परिवार और स्वयं को बीमा के फायदे प्रदान कर सकते है।
By joining this scheme of government, you can avoid accidental accidents. At the time of the accident, when the financial condition is weak, this plan is very useful to you. By this post, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana can provide benefits of insurance to your family and yourself by any kind of accident that may occur in the future by taking Ke Baare Me Jankari .
Nice post very interested
ReplyDeletecareer ki jankari hindi me