अपने USB (Pen-Drive) की Speed कैसे बढ़ाएं - Business Plus
SUBTOTAL :
अपने USB (Pen-Drive) की Speed कैसे बढ़ाएं
अपने USB (Pen-Drive) की Speed कैसे बढ़ाएं

अपने USB (Pen-Drive) की Speed कैसे बढ़ाएं

अपने USB (Pen-Drive) की Speed कैसे बढ़ाएं
Short Description:
अपने USB (Pen-Drive) की Speed कैसे बढ़ाएं

Product Description

अपने USB (Pen-Drive) की Speed कैसे बढ़ाएं


जैसा की आप जानते होंगे की USB (Pen-Drive) एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है और यह हार्डवेयर औरसॉफ्टवेर की मदद से बनी है बहुत सी कंपनीया अलग-अलग गति (Speed) और भंड़ारण (Storage) वाली USB (Pen-Drive) बनती है पर अधिक से अधिक पैसे कमाने के लिए इनकी रेट भी Speed और Storage के अनुसार अलग अलग रखती है जो सस्ते होते है उनके कम फायदे होते है और जो महंगे होते है उनके अधिक फायदे होते है जिसमे सबसे एहम है इनकी Speed हम जब भी कोई फाइल, गाना, विडियो , चित्र आदि एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में डालते है तो हमे इसकी Speed का अंदाजा हो जाता है ज्यादातर इनकी Speed कम ही होती है, वैसे इनकी Speed कम होने का कारण आपका डाटा भी हो सकता है जो की आप Copy/Paste करना चाहते है जैसे यदि आप कोई संगीत की फाइल कॉपी करेंगे तो जल्दी हो जाएगी और यदि कोई सॉफ्टवेर करेंगे जिसमे अधिक फाइल है तो समय लगेगा अब यदि आप अपना कार्य अपनी Pen-Drive से जल्दी करवाना चाहते है तो निचे दिए गए टिप्स आजमायें अच्छे परिणाम आयेंगे मेने खुद पहले यह टेस्ट किया है उसके बाद आप के साथ शेयर किया है.

Pen-Drive की Speed कैसे बढ़ाएं आइये जानते है.

Pen-Drive ko Format Kaise Karen.

  • सबसे पहले अपनी Pen-Drive को NTFS में फॉर्मेट करें.
  • Pen-Drive को अपने कंप्यूटर से जोड़ें
  • My Computer में Pen-Drive वाले Icon पर Right क्लिक करें और फॉर्मेट के ऑप्शन को चुनें .....उसके बाद आपके सामने फॉर्मेट का एक बॉक्स खुलेगा ....वहां से फाइल सिस्टम से निचे लिस्ट पर क्लिक करें और NTFS को चुनें और फॉर्मेट पर क्लिक करें.

नियमित रूप से त्रुटीयों की जाँच करें

  • अपनी Pen-Drive को अपने कंप्यूटर से जोड़ें
  • माय कंप्यूटर में Pen-Drive वाले आइकॉन पर राईट क्लिक करें और “Properties” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने बॉक्स खुलेगा वह से Tools को चुनें और Check Now बटन पर क्लिक करें यदि आप विंडोज 7 उपयोग में ले रहे हैं एक और बॉक्स सामने आएगा.
  • बॉक्स में दोनों आप्शन को सेलेक्ट करके स्टार्ट बटन को दबाएँ
कुछ समय प्रतीक्षा करें यह आपकी Pen-Drive की संभी समस्याओं को सही करके आपको बता देगा.
यदि आप यह कार्य मेरे बताये अनुसार कर लेते है तो आपकी Pen-Drive की स्पीड 99% बढ़ेगी यदि आपको यह करते हुए किसी प्रकार की समस्या होती है तो अपना कमेंट डालें.

0 Reviews:

Post Your Review