HOW TO CONNECT GOOGLE ANALYTICS IN BLOGGER BLOG – IN HINDI
दोस्तों,
आपका कोई blogger / blogspot blog है ? क्या आप यह जानने को उत्सुक हैं कि आपके ब्लाग पर कितने विजिटर आते हैं ? सिर्फ आपहीं नहीं बल्कि सभी ब्लागर अपने विजिटर के विषय में जानना चाहते हैं कि कितने विजिटर उनके ब्लाग पर आते हैं , वे कहां से संबंधित हैं,कौन सी blog-post के साथ व्यस्त हुए आदि-आदि.
सच भी है कि जब आप घंटों एक अच्छा व रोचक blog-post लिखने में समय जाया करते हैं तो स्वाभाविक भी है कि आप अपने व्लाग काimprovement भी अवश्य हीं चाहेंगे. इसके लिए आप इस तरफ ध्यान भी केंद्रित करेंगे ताकि आपको अच्छी संख्या में विजिटर मिल सके.तो सवाल उठता है कि कैसे इन सारी बातों की जानकारी मिल सकती है ? तब मैं यहीं कहुंगा कि इन सारे सवालों का जवाब है google – analytics.
दरअसल google-analytics गूगल का हीं एक popular service है जिसे ब्लागर “ blog-statistics” की जानकारी पाने के लिए प्रयोग करताहै. यह सर्विस google “free of cost” provide करता है.
Google-analytics केवल blogspot blog के लिए हीं केवल इस्तेमाल नहीं होता बल्कि wordpress, tumbler, drupal आदि platform परबनाए गए ब्लाग के लिए भी उपयोग होता है किंतु हम इस पोस्ट में केवल blogspot blog के लिए google-analytics use के बारे में बातकरेंगे. Wordpress , Tumblr आदि पर google analytics कैसे add किया जाता है , के बारे में बाद में बात करेंगे.
आगे बढने के पहले मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि google-analytics से क्या-क्या फायदे हैं –
· इससे यह पता चलता है कि visitors कहां से आया है (यानि location of visitor) जैसे वह किस country , city से संबंधित है. उदाहरण –
India - New Delhi.
Pakistan – Islamabaad etc.
· Visitors किस समय आपके ब्लाग पर आया.
उदाहरण – 4.10 pm.
· Reffered sites का पता चलता है . जैसे – facebook, twitter या अन्य साइट . यानि कि कौन से साइट के द्वारा आपके ब्लाग का पता उसेचला.
· कौन विजिटर , किस आलेख को पढने में मशगुल रहा.
· कौन सा पोस्ट या keyword के साथ आपका विजिटर व्यस्त रहा.
· कौन सा पोस्ट का bounce rate कम या ज्यादा है.
· कौन सा article ज्यादा adsense से income / earn कर रहा है.
· कितने विजिटर आपके ब्लाग पर एक्टिव हैं.
· कौन सा browser का use कर रहे हैं. जैसे – internet-explorer, google-chrome, safari, fire-fox etc.
· कौन सा माध्यम यानि computer or mobile or tablet का प्रयोग हो रहा है.
· कौन सी article पर व कितने देर तक visitor active रहा.
· New and old visitors का पता भी चलता है.
· And many more……
How to connect google analytics in your blog ?
Step by step instructions –
2. Signup पर click करें.
3. सभी आवश्यक information के साथ form fill up करें.
4. Get tracking id पर click करें.
5. Country का नाम डालें. जैसे – India.
6. I accept terms and conditions को tick-mark करें.
अब जो नया पेज खुलेगा उसमें आपके ब्लाग के लिए tracking id होगी. उसे copy करें.
7. अब blogger.com पर जाएं व login / sign in करें.
8. Setting पर click करे.
9. Other पर click करें.
10. अब जो पेज खुलेगी उसके सबसे नीचे google-analytics का option दिखेगा. अब उसके box में tracking id को paste कर दें, जो आपकोgoogle-analytics के account setup के दरम्यान प्राप्त हुआ था.
11. Save पर click कर दें.
लिजिए , अब आपका google-analytics आपके ब्लाग से connect हो गया है. अब आप 24 घण्टों का इंतजार करें तत्पश्चात कभी भीअपने blog - statistics के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
यदि आपको इस post से related कोई भी जानकारी चाहिए तो comment करें. यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने freinds के साथ social media sites पर share करें
0 Reviews:
Post Your Review