Google AdSense , Bloggers द्वारा use किया जाने वाला सबसे popular monetization technique है, फिर भी यह नये users के लिए हमेशा confusing बना रहता है। इसका dashboard easy-to-use है और इसे समझने के लिए कई help pages भी मौजूद है, बावजूद इसके sign up करने, account approve होने , account ban हो जाने , optimization और दूसरी चीजों को लेकर mind में हमेशा questions उठते रहते हैं।
यह सही है कि AdSense एक Plug-and-play advertising network है, लेकिन इसकी संभावनाओं का सही से advantage लेने के लिए यह जरूरी है कि आप इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने। जिससे आप ज्यादा earn कर सकेगें, वो भी बिना किसी investment के।
आदित्य का एक question है:
“क्या आप बता सकते हैं कि Google AdSense India में कैसे Pay करता है? क्या वे check से pay करते हैं या local bank transfer से या फिर EFT से?”
AdSense अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से payment करता है। वे EFT Transfer, Check से और Western Union Quick Cash से भी pay करते हैं। खासतौर पर India और Pakistan जैसे देशों में US., U.K., और Australia जैसे देशों की तरह AdSense account approve होना easy नहीं है। India में ऐसा Spam और fake AdSense account का issue होने के कारण है।
इस post को लिखते समय(July 2015) India में, Adsense EFT से payment offer करता है। वे आपकी earnings को INR में convert करते हैं औऱ फिर payment करते हैं। सामान्यतया, AdSense की USD to INR conversion rate high है, इसलिए आपके लिए यह एक issue नहीं बनेगा।
AdSense team कई देशों में payment option को increase कर रही है और उन्होंने पहले ही Indian publishers के लिए EFT Payment option को add कर दिया है।
अगर आप new AdSense user है तो यहां कुछ बातें दी गई है जो आपको mind में रखनी चाहिए:
- Sign up करते समय अच्छे से check करे की सभी details accurate है।
- आपका name वहीं डाले जो आपके बैंक अकाउंट में लिखा है। आपके AdSense Check पर name और आपके अकाउंट में name same ही होना चाहिए।
- Sign up करते समय आपने जो address दिया है उस पर AdSense एक PIN भेजेगा। यह payment से पहले एक तरह से address verification की तरह काम करेगा।
- AdSense EFT payment के साथ, आप दूसरे payee के name से भी payment receive कर सकते हैं।
- AdSense जल्दी ही AdSense publishers के लिए telephone support भी शूरू करने वाला है। यह post लिखते समय इस system की पहले से ही beta testing चल रही है। (June 2014)
- आप AdSense payment policies के बारे में ज्यादा पढ़ने के लिए Official guide भी देख सकते है।
- आप दिए गए month की 20th तक payment preference update कर सकते हैं।
- आप payment की minimum भुगतान सीमा भी set कर सकते हैं औऱ यह 100$ से ज्यादा होने चाहिए।
India में AdSense publishers local courier service Blue Dart के जरिए standard delivery Check प्राप्त करेगें, जिसका कोई अलग से charge नहीं लगेगा। Blue Dart की ओर से भेजे गए checks, check date के 10-30 दिनों के अंदर पहुंच जाने चाहिए। Blue Dart पूरे India service देने में सक्षम नहीं है। इसलिए अगर आप ऐसी location पर रहते हैं जहां वे service नहीं देते, तो फिर आपके check Registered post से भेजे जाएंगे औऱ यह mailing date के 2-3 weeks के अंदर पहुंच जाने चाहिए।
यदि आप issue होने के baad bhi payment receive नहीं कर पाये है तो आप यह form भरकर re-issue करवाने की request डाल सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि इस post ने AdSense India Payments से जुड़े सभी questions के जवाब दे दिए होगें। लेकिन फिर भी आपकों कोई question है तो comment कर पूछने के लिए स्वतंत्र है। Aur अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो Facebook, Google+ aur Twitter par share kare.
adsense verification pin aane me kitna time lagta he.
ReplyDelete