अगर अाप एक ऐसी साइट खोज रहे हैं जो आपको कंप्यूटर से मोबाइल पर हिंदी में
एसएमएस करने की सुविधा प्रदान करें तो समझिये आपकी ख्ाोज पूरी हो गयी है,
एक ऐसी साइट है जो कंप्यूटर से मोबाइल पर हिंदी में एसएमएस करने की
सुविधा के साथ-साथ आपको फ्री रीचार्ज भी उपलब्ध कराती है -
वेटूएसएमएस भारत की फ्री एसएमएस भेजने वाली सबसे लोकप्रिय वेवसाइट है, यह अग्रेंजी के साथ-साथ कई भारतीय भाषओं में भी एसएमएस कर सकते हैं।
कैसे करें हिंदी में एसएसएस
- यहॉ क्लिक करे वेटूएसएमएस साइट पर जाईये।
- अपनी सामान्य जानकारी देकर एकाउन्ट बनाईये।
- यहॉ आपको लैंग्वेज एसएमएस का टैब दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये।
- आप मोबाइल नंबर वाले बाक्स में जिसको एसएसएस भेजना है उसका नंबर टाइप कीजिये।
- अब आपको जिस भाषा में आपको एसएमएस भेजना
है उसको सलेक्ट कीजिये यहॉ हिन्दी के अलावा तेलुगु, तमिल, उर्दू, कन्नड़,
मलयालम, पंजाबी, मराठी और नेपाली भाषा का विकल्प भी उपलब्ध है।
- अब मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप कीजिये।
- इसमें टाइप करना बहुत अासान है जैसे अगर अापको टाइप करना है "आप कैसे हैं" तो बस टाइप कीजिये app kese hai बस हो गया।
- अब सेंड बटन पर क्लिक कीजिये और हिंदी का मान बढाईये।
Adhik Jankair ke Lie Mere Blog Main Visit Karein...
0 Reviews:
Post Your Review