बदलें गूगल सर्च व गूगल+ का बैकग्राउंड
अभी हाल ही में गूगल ने अपना लोगो बदला है, लेकिन एक चीज गूगल ने अभी तक नहीं बदली है वह उसका बैकग्राउंड, लेकिन अगर आप चाहें तो गूगल सर्च के इस सफेद रंग के बैकग्राउंड की जगह कोई भी इमेज लगा सकते हैं।
वैसे तो गूगल सर्च व गूगल+ पेज पर ऐसा कोई भी अाप्शन नहीं है जिससे गूगल
सर्च व गूगल+ का बैकग्राउंड बदला जा सके, लेकिन एक छोटा सा एक्सटेंशन
डाउनलोड करना होगा।
- अगर आप गूगल सर्च होम पेज का बैकग्राउण्ड बदलना चाहते हैं तो क्रोम वेब स्टोर में जाईये अौर सर्च बाक्स में Custom Google™ Background टाइप कीजिये।
- और अगर आप गूगल प्लस का बैकग्राउण्ड बदलना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में Custom Google Plus Background टाइप कीजिये।
- इसके बाद एक्सटेंशन डाउनलोड कर लीजिये।
- एक्सटेंशन डाउनलोड हाेने के बाद ब्राउजर को रीस्टार्ट कर लीजिये।
- अब गूगल सर्च होम पेज अोपन कीजिये। यहॉ अापको चेंज बैकग्राउंड इमेज का अाप्शन मिल जायेगा। इस पर क्लिक कीजिये।
- चेंज बैकग्राउंड इमेज पर क्लिक करते ही आपको बैकग्राउंड इमेज बदलने के ढेर सारे अाप्शन मिल जायेगें, अगर आप अपने कंप्यूटर से कोई इमेज गूगल होम पेज पर लगाना चाहते हैं तो पहले अाप्शन From your computer के सामने अपलोड बटन पर क्लिक कीजिये।
- अब कंप्यूटर से कोई भी वालपेपर सलेक्ट कर लीजिये। आपका गूगल होम पेज का वालपेपर बदल जायेगा।
- हॉ अगर आपको यह एक्सटेंशन पंसद नहीं है और आप इसे हटाना चाहते हैं तो बस क्रोम बाउजर के एड्रेस बार में chrome://extensions/ टाइप कीजिये या क्राेम मेन्यू पर क्लिक कीजिये सेंटिग्स पर जाईये और यहॉ extensions पर क्लिक कीजिये।
0 Reviews:
Post Your Review