कम्प्यूटर को इस तरह रखें सुरक्षित
Personal Computer जिसमें आपकी सारी Personal Information रहती है जैसे - Photo, Vedio व अन्य प्रकार की Files। आजकल हर User Internet का Use कर रहा है। ऐसी स्थिति में आपके घरों में रखे Personal Computer भी सुरक्षित नहीं है। उन पर भी Hackers की नजर है। वह कभी भी आपके Computer पर हमला कर आपकी Personal Information को चुरा सकते हैं। आज कुछ Tips अपनाकर अपने Computer को सुरक्षित बना सकते हैं।- अपने Computer की firewall को हमेशा on रखें। यह आपके और Hackers के बीच में एक दीवार की तरह काम करता है अौर आपके जरूरी Code और Passwords को चोरी होने से बचाता है।
- अच्छा antivirus software Install जरूर करें अौर उसे रोज या सप्ताह में एक बार Update जरूर करें अगर आपके antivirus software में automatic-update feature हो तो उसे on कर दें। साथ ही एक या दो दिन के अन्तर पर अपने Computer को स्कैन भी करते रहें।
- अगर आप किसी एेसाी Site का प्रयोग कर
रहे है, जहॉ आपकी personal information का प्रयोग हो रहा है तो इन बातों पर
अवश्य ध्यान दे, "वरना आप बन सकते हैं ऑनलाइन धोखाधडी का शिकार "
क्या है personal information?
- your phone numbers
- your email address
- your full name
- your address
- your date of birth
- your username and password
- your bank details.
- अपने Internet Browser के Address Bar में यह देखें कि उस site पर पता यानी URL "https" के साथ शुरू हो रहा है अथवा नहीं, "https" के अन्त में अक्षर "एस" अर्थ है कि यह Site सुरक्षित है।
- इसके साथ-साथ Address Bar में या Status Bar में ताले जैसा प्रतीक चिन्ह दिखाई दे रहा है अथवा नहीं यह भी देखें।
- ज्यादातर Address Bar में जहॉ आप Site का पता Type करते हो वहॉ "https" और ताले के प्रतीक के साथ साथ हरे रंग की पट्टी दिखाई देती है। इसका अर्थ है कि यह साइट SSL मानक को पूरा करती है और सुरक्षित है।
- Browser के latest version का प्रयोग करें।
- Regular Period के अन्तराल पर Internet banking passwords बदलें।
- Account में LogIn करने पर वहॉ दिखाई गयी इस सूचना को अवश्य देखें कि पिछली बार आपके खाते को कब खोला गया था, अगर यह संदिग्ध दिखाई दे तो तुरंत रिपोर्ट करें।
- Cyber cafe या Networking कम्प्यूटर से Internet Banking न करें।
- हमेशा अपने Computer का Firewall ऑन रखें।
4. भारी ईनाम जिताने वाले Email से सावधान रहें, ऐसी Email को कभी भी ना खोले यह वायरस हो सकता है, नहीं तो आप भी internet phishing का शिकार बन सकते हैं
5. जिन Email को नहीं जानते हैं उसे Avoid करें और bulk email को रोकेने का तरीका जानें, जिससे आप भविष्य में ऐसे Email रोक सकें-
0 Reviews:
Post Your Review