अपने Blog के लिए अगले 5 minutes में Hosting कैसे खरीदें?
जब मैंने अपनी WordPress कि journey शुरू की तो मेरे पास WordPress hosting, domain name आदि का कोई idea नहीं था और ये सब मेरे लिए rocket science के बराबर था। काफी देर तक self hosted WordPress blog use करने के बाद, अब मैं जानता हूँ कि WordPress blogging शुरू करने और सीखने के लिए, one of the easiest platform है। इस tutorial में मैं आपको बताऊंगा कि आप Bluehost से WordPress hosting account कैसे खरीद सकते हैं। किसी भी नए WordPress blog के लिए, Bluehost Shared hosting perfect है, और आप easily 20,000 traffic per day handle कर सकते हैं। आपको नया WordPress blog start करने के लिए दो चीज़े चाहिए होंगी:
- Webhosting
- Domain
WordPress blog के लिए Webhosting खरीदने के लिए Guide:
Simply, ऊपर दिया गया Bluehost signup link follow कीजिये और आप Bluehost के signup page पर होंगे।अगले page पर आपको hosting package चुनना होगा जो आप चाहते हैं। चलिए मैं जल्दी से आपको Bluehost के तीनो plans में major difference बता देता हूँ:
- Starter hosting package: यह सबसे सस्ता है, जिसकी cost $3.95/month है और आपको एक website host करने देता है। यह plan 100 GB storage और unlimited bandwidth offer करता है। यह बढ़िया है जब आपने सिर्फ एक site host करने का plan किया हो।
- Plus hosting package: यह वह pack है जो मैं आपको recommend करूँगा, क्योंकि इसमें और starter package की cost से केवल $3/month का difference है, क्योंकि इसके साथ यह सारे features + unlimited sites भी host करने देता है। Moreover unlimited resources cake पर icing कि तरह होते हैं। हर्ष sir भी अपनी sites को इसी plan पर host करते हैं।
- Business Pro: यह उन businesses के लिए great हैं जिन्हें SSL certificate चाहिए होता है। इस plan में plus hosting के सभी features हैं + Dedicated I.P. SSL certificate और कुछ और features भी हैं। Price का difference $8 है, और आप उसके लिए उचित प्राप्त करेंगे जो आप pay करेंगे। यह plan business और eCommerce sites के लिए recommended है। किसी WordPress blog या किसी informative kind की website के लिए आपको plus package prefer करना चाहिए।
अपने preferred plan के नीचे select पर click कीजिये और अगले page पर आप अपना free domain claim कर सकते हैं या फिर अपने किसी और current domain को भी use कर सकते हैं। आप free domain feature फिर कभी भी use कर सकते हैं।
आप Bluehost से domain name खरीद सकते हैं (पहला साल free है), या फिर आप अपना existing domain name “I have domain name” में add कर सकते हैं। मेरे case में मैं Bluehost का free domain name feature use कर रहा हूँ।
Next पर click कीजिये, और यह आपको आपके Bluehost account information और payment page पर ले जायेगा। सारी details fill कर दीजिये, और यह sure करें कि details accurate हैं।
Bluehost Package Select करें:
अब वह package select कीजिये जो आप खरीदना चाहते हैं। जब भी मैं Bluehost से shared hosting खरीदता हूँ, मैं three years plan को चुनता हूँ, क्योंकि मुझे यह package कम से कम price $6.95 per month की दर पर मिलता है।जैसे कि Bluehost एक old और reliable WordPress hosting company है, यह investment, अगली बार के बिना discount वाली renewal fees pay करने से अच्छी है।
जब आप package information column भर रहें हों, अगर आप अपनी website का backup कहीं और रखना चाहते हों, तब site backup pro को uncheck कर दें।
जैसे कि हमें अपने WordPress blog के लिए यह नहीं चाहिए, तो मैं इसे uncheck कर देता हूँ। एक बार आपने सारी details भर दी, आगे बढिए और payment कर दीजिये। आप payment credit card या PayPal के द्वारा कर सकते हैं।
एक बार आपकी payment process हो जाये, कुछ ही मिनटों में आप अपने Bluehost account की login details receive करेंगे। अब अपने Bluehost cPanel में login कीजिये, और उस पर WordPress install कीजिये।
यदि आपके पास Webhosting खरीदने के बारे में अभी भी कोई query है, चलिए मुझे comments के द्वारा बताएं। हमारे साथ Facebook, Twitter और Google+ पर जुड़ें।
0 Reviews:
Post Your Review